बिज़नेस में सक्सेसफुल कैसे होये

 बिज़नेस में सक्सेसफुल कैसे होये 

आज के ज़माने में हरकोई सफलता प्राप्त करना चाहता है लेकिन ये इतना आसान नहीं है क्यूंकि सक्सेसफुल होना और सुक्क्सेस्फुल बने रहना हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन अगर आप अपने बुसिनेस को एक अच्छे मोकम तक पहुँचाना चाहते है तो निचे कुछ टिप्स दिए गए है जिसे फोलो करके आप अपने बिज़नेस में सफलता प्राप्त कर सकते है 

रिस्क ले 

बिज़नेस में सफल होने के लिए रिस्क लेना बहुत जरूरी है अगर आप अपने बिज़नेस में रिस्क लेने से डरेंगे तो आप कभी भी ज़िन्दगी में आगे नहीं बढ़ पाएंगे आपका बिज़नेस जितना है उतना ही रहेगा आपको ये नहीं सोचना चाहिए की आपको अगर नुकशान हो गया बिज़नेस में तो क्या होगा जैसे की जब नथालियन वेथ पानी के बोतल की कंपनी बन रही थी तो लोग उसका मजाक उड़ा रहे थे की पानी का बोतल कोन पियेगा लेकिन देखें आज वो कितने सक्सेसफुल है क्यूंकि उन्होंने रिस्क लेने से डरा नहीं 

आलस न करें 

आप अपने काम को लेकर हमेशा सीरियस रहे आप आलस न करें काम करने में की अभी मन नहीं कर रहा बाद में काम करेंगे क्यूंकि बिज़नेस में सफलता पाने के लिए आपका टाइम आपका मेहनत सब लगने वाला है हर चीज़ में जल्दबाजी न करें ये न सोचे की अपने  काम को जैसे तैसे करके जल्दी से निपटा लें आप रोज अपना रूटीन बनाये की आज ये करना है कल वो करना है आपको चाहिए की एक ऐसा रूटीन बनाये की जिसमे लिखा हो की इतने समय तक इतने पैसे किसी भी हाल में कमाने है फिर उसके बाद अपने काम की स्पीड थोड़ी थोड़ी बढ़ाये आलस न करें आलस करने या धीरे धीरे काम करने से आपको सक्सेसफुल होने में बहुत समय लगेगा 

सलाह लें 

आपको बिज़नेस शुरू करने से लेकर बिज़नेस में सक्सेसफुल होने तक किसी ऐसे व्यक्ति से पूछना होगा जो पहले से सक्सेसफुल है और या  उन लोगों के इंटरव्यू भी देख सकते है जो कैसे सक्सेसफुल हुवे और अभी भी कामयाबी के सिखर पर है आप को कभी भी अपने किसी ऐसे से सलाह नहीं लेनी चाहिए जिसने आजतक कभी कुछ किया ही नहीं है इसीलिए सोच समझ कर फैसला लें की किस्से बिज़नेस में होने के बारे में पूछना सही रहेगा 




ऑनलाइन बिज़नेस कम पैसे में कैसे शुरू करें

ऑनलाइन बिज़नेस कम पैसे में कैसे शुरू करें

अगर आप बिज़नेस करने की सोच रहे हो और आपके पास उतने पैसे नहीं है जिससे आप बिज़नेस शुरू कर सको तो निचे कुछ टिप्स दिए हुए है जिससे आप कम पैसे लगाकर बिज़नेस शुरू कर सकते हो 

ड्रॉपशिप्पिंग 

ड्रॉपशिप्पिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके थ्रो आप थोड़े पैसे लगाकर ही बिज़नेस शुरू कर सकते है इसके लिए आपको शॉपफी पर जाकर sign. in करना है और आप Shopify पर अकाउंट बनाने के लिए कुछ पैसों की जरूरत नहीं है आप को बस डोमेन खरीदने पर कुछ पैसे लागेंगे और एड्स चलने पर पैसे लगेंगे 

ब्लॉग्गिंग 

ब्लॉग्गिंग शुरू करने पर भी बहुत कम पैसे में शुरू कर सकते है इसके लिए आपको रोज कंटेंट लिखना होगा और आपको ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए ब्लॉग्गिंग की पूरी जानकारी होनी चाहिए आप blogger.com पर जाकर अपना अकाउंट क्रिएट कर के कंटेंट लिख कर पोस्ट कर सकते हो आप ब्लॉग्गिंग फ्री में शुरू कर सकते हो इसमें आपको बस डोमेन खरीदने के पैसे लागेंगे और आप गूगल एडसेन्स पर जा कर एड्स लगाकर अपनी पेज पर रैंक ला सकते हो और कम पैसे लगाकर ज्यादा एअर्निंग कर सकते हो 

एफिलिएट मार्केटिंग 

आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते हो पर इसके लिए आपको कुछ पैसे लगाने की जरूरत नहीं है इसे amazon.in पर जाकर एफिलिएट लिंक क्रिएट कर सकते हो और और उस लिंक को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर जाकर शेयर कर सकते हो और जो भी उस  ख़रीदे गा तो वो साडी एअर्निंग जिस इंसान का  प्रोडक्ट लहॅगा उसके पास चले जायेगा आपको उसमे से कुछ कमीशन प्राप्त होगा बाकि आपको ीा बिज़नेस पर कुछ पैसे नहीं लगाने बस जितने भी पैसे के आपके सामान खरीदेंगे उसमे से आपको कुछ  प्रतिशत का फायदा होगा 

ग्राफ़िक डिज़ाइन 

अगर आप एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर है और और आपको ड्राइंग बनाने में दिलचस्पी है तो आप फ्रीलांसर पर जाकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो और काम भी प् सकते हो और जैसे जैसे  लोगों को आपकी आपकी काम पसंद आने लगेगी वैसे वैसे आपको और ऑफर आने लागेंगे और आपकी ाछकी खासी घर \बैठे कमाई  इस बिज़नेस को आप फ्री में शुरू कर सकते है इस बूसीएस में ज्यादा एअर्निंग के लिए आपको अपने काम में दिमाग लगाना 
पड़ेगा और फ्रीलांसर में आपको काम करने के लिए किसी से करके भी नहीं  पड़ेगी आप यू तुबे से देख कर ही बहुत से काम सिख जाओगे 




बिज़नेस कैसे करे

 बिज़नेस कैसे करे 

अगर आप बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे है और आपने अपने आपको बिज़नेस करने के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया है तो निचे कुछ बिज़नेस कैसे करने के कुछ टिप्स दिए हुए है ----

रिस्क लेने से डरे नहीं 

आप जब भी बिज़नेस करें तो रिस्क लेने से नहीं डरे अगर आप ये मत सोचे की मेरा बिज़नेस शुरू करने पर घाटे में तो नहीं जायेगा अगर कभी कुछ नुकसान हो भी जाये तो घबराये नहीं आप अपनी गलती को सुधरे और आगे बढे अगर आपको शुरू शुरू में उतना खास लाभ नहीं हो रहा है तो भी कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखें ये सोचे की मैंने किया गलती की की मुझे लाभ नहीं हुआ या फिर कम हुआ और दूसरे लोगों ने क्या किया की वो लोग बिज़नेस में बहुत फायदे में है फिर अपने बिज़नेस की कमी को सुधारे और निरंतर आगे बढ़ते रहे। 

अपनी बिज़नेस के सोच को पक्का करे 

आप जब भी बिज़नेस करने के बारे में सोचे तो पहले पूरी तरह से पक्का कर ले की आप बिज़नेस के बारे में पूरी तरह से तैयार है आप को कभी भी अपने माँ-बाप के कहने पर या किसी को बसिनेस शरू करता देख कर खुद का बिज़नेस शुरू नहीं करना चाहिए जब तक आप पूरी तरह से खुद तैयार न हो क्यूंकि बिज़नेस शुरू करने के बाद आपका समय और म्हणत पूरा लगने वाला है इसीलिए सोच समझ कर फैसला करे उसके बाद उसपर काम करें 

सिर्फ सोचते ही न रहे 

अगर आप बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है पर उस पर कुछ काम नहीं कर रहे है तो फिर आपको सोच कर कुछ फायदा नही आप अपने दिमाग में पूरा सोच रहे है की आपको बिज़नेसमैं क्या करना है कैसे करना है कब करना लेकिन सोचने के बावजूद उसपर कुछ काम  नहीं कर रहे है तो फिर आप कभी सक्सेसफुल नहीं हो पाइयेगा 

जानकारी लें 

आपको चाहिए की आपको अपना बिज़नेस शुरू करने से पहले बिज़नेस केबारे में जानकारी लेनी पड़ेगी आपको चाहिए की किसी ऐसे व्यक्ति से पूछे की जो पहले से सक्सेसफुल है जैसे गीता गोपीनाथ, अम्बानी, रतन टाटा आदि पहले उनके इंटरव्यू देख लें वो लोग खुद का बिज़नेस कैसे शुरू किया था क्यूंकि अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति से पूछेंगे की जिसे खुद कुछ नहीं पता बिज़नेस के बारे तो वो कुछ भी बताने लगेंगे आपको इसीलिए किसी भी चीज़ की बिज़नेस शुरू करने से पहले उअके बारे में पूरी जानकारी लेलें 




बिज़नेस आइडियाज

अगर आप बिज़नेस करना चाहते है तो निचे कुछ बिज़नेस आइडियाज दिए हुए है, जैसे की :

पार्ट टाइम बिज़नेस 

आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर, या लैपटॉप से घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमा सकते है अगर आप जॉब भी करते है तो आप घर में पार्ट टाइम काम करके एअर्निंग कर सकते है पार्ट टाइम एअर्निंग करने के कुछ आईडिया है जैसे फ्रीलांसिंग, ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब चैनल, ऑनलाइन टूशन क्लासेज आदि। 

कम लगत वाले बिज़नेस 

अचार पापड़ मोमबत्ती कंटेंट राइटिंग बेकरी शॉप 

घर से शुरू होने वाले बिज़नेस 

सोशल मिडिया सर्विस, हेल्थ क्लब, कंप्यूटर रिपेयरिंग, पेटीएम एजेंट, ट्विटर, ट्रांसलेशन, बेकरी बिज़नेस, होम कैंटीन, फ्रीलांसर इत्यादि 

छोटे बिज़नेस 

सिलाई, क्लाउड किचन, घर आधारित बेकरी, या स्वीट शॉप, स्ट्रीट फ़ूड या चाय इस्टॉल इत्यादि।

योग सेण्टर 

योग में डिप्लोमा या कोर्स करने के बाद आप अपना योग सेण्टर शुरू कर सकते है 

समर कैंप 

बच्चों को अलग अलग तरह की एक्टिविटी करवाकर और उन्हें कुछ नयी चीज़े सीखाकर समर कैंप शुरू किया जा सकता है 

एक्सक्लूसिव यूनिफार्म स्टोर

किसी सेहर में एक्सक्लूसिव युनिफॉर्म स्टोर खोलकर या यूनिफार्म मनुफक्चरींग यूनिट शुरू करके कमाई की जा सकती है। 




 

तेजी से पैसा कमाने के 5 बिज़नेस तरीके

 तेजी से पैसा कमाने के 5 बिज़नेस तरीके 


ब्लॉग्गिंग 

तेजी से पैसा कमाने के लिए ब्लॉग्गिंग करना सबसे अच्छा माना जाता है ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको कंटेंट लिखना आना चाहिए आप गूगल एडसेन्स पर ऐड चलकर आप अपने पोस्ट पर ज्यादा ट्रैफिक ला सकते है आप अपने कंटेंट से जितना ज्यादा लोगों को आकर्षित करेंगे उतना  ज्यादा आपके पेज रैंक होगी और आप तेजी से पैसा कमा सकते हो 

रेस्टोरेंट खोलना 

आप  खुद का रेस्टोरेंट खोलकर भी तेजी से पैसे कमा सकते है क्यूंकि रेस्टोरेंट पर लोग ज्यादा जाना पसंद करते है और अगर आपके बिज़नेस की क्वालिटी अच्छी है तो और लोगों को  रेस्टोरेंट का खाना पसंद आएगा तो आपके पास ग्राहक की भीड़ बनी रहेगी जिससे आपके बिज़नेस को लाभ होगा और आप तेजी से पैसा कमा सकते है 

सप्लायर बनना 

आप सप्लायर बनकर भी अच्छा खासा पैसे बना सकते हो आप मीशो सप्लायर।पर जा कर बिना GST के अकाउंट खोल सकते हो इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट को कहीं जा कर बेचने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही ऑनलाइन कपडे या अन्य सामान बेच सकते है बस आपका प्रोडक्ट का इमेज साफ सुथरा और अट्रैक्टिव दिखना चाहिए इसके लिए आपको एड्स चलने की भी बहुत ज़रूरी नहीं है इस तरह आप सप्लायर बनकर भी ा तेजी से पैसे कमा सकते है 

स्कूल खोलना 

आप खुद का स्कूल खोलकर भी अच्छा खासा पैसे बना सकते है अगर आपका स्कूल की पढाई अच्छी होगी और आपके द्वारा रखे गए टीचर भी अच्छे पढ़ाएंगे तो फिर आपके स्कूल में बहुत से बच्चे आएंगे लोग अपने बच्चे को आप ही के स्कूल भेजेंगे जितना ज्यादा बच्चे पढ़ेंगे उतने ज्यादा आपकी स्कूल की फीस बढ़ेगी और आपकी अच्छी खासी इनकम होगी 

फ्रीलांसिंग करना 

अगर आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर है तो आप फ्रीलांसिंग से बहुत से लोग पैसे कमा रहे है फ्रीलांसिंग पैसे कमाने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है इससे आप तेजी से पैसा कमा सकते है 




ऑनलाइन बिज़नेस करने के 5 तरीके

ऑनलाइन बिज़नेस करने के 5 तरीके 

अगर आप बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे है तो ऑनलाइन बिज़नेस करना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकेगा क्यूंकि ऑनलाइन बिज़नेस करने से आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही ऑनलाइन एअर्निंग्स कर सकते हो घर बैठे ऑनलाइन एअर्निंग्स करने के कुछ टिप्स दिए गए है 

एफिलिएट मार्केटिंग 

ऑनलाइन एअर्निंग करने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग करना सबसे अच्छा तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग ऐसा प्रणाली है जिसमे आपको किसी और के प्रोडक्ट को बेचना होता है जिसे बेचकर आप अच्छी खासी एअर्निंग कर सकते हो इस प्रकार आप अमेज़न में जा कर एफिलिएट का अकाउंट बना सकते है और फेसबुक, ब्लॉग, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि पर इसका प्रचार कर सकते है और इस पर जब भी कोई सेल करेगा तो आपको उसमे से कमीशन प्राप्त होगा।

ड्रॉपशिप्पिंग करना 

ऑनलाइन एअर्निंग करने के लिए ड्रॉपशिप्पिंग करना भी एक बहुत फायदेमंद बिज़नेस है आप शॉपफी पर जाकर ड्रॉपशिप्पिंग का अकाउंट बना सकते हो शॉपीफाय पर ड्रॉपशिप्पिंग कम पैसों मैं शुरू कर सकते हो और ज़ेनड्रॉप पर प्रोडक्ट ले सकते है और शॉपीफाय से कनेक्ट कर सकते है और पेपाल से पेमेंट प्राप्त कर सकते है 

यूट्यूब ब्लॉग बनाना 

आप व्लॉग बना कर भी अच्छा खासा पैसे बना सकते हो पर ये भी एक बिज़नेस ही है इसके लिए आपको रेगुलर व्लॉग बनाना पड़ेगा आपको दिमाग लगाना पड़ेगा की कैसा व्लॉग दर्शक पसन्द करेंगे और यूट्यूब पर ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है अगर आप कहीं घूमने गए हो तो वहां का थोड़ा वीडियो बनाओ कुछ खेल  तो उसका 1 मिनट का वीडियो बनाओ वहां से वापस घर आ रहे हो तो वीडियो बनाओ और यूट्यूब पर पोस्ट करो अगर लोगों को आपका ब्लॉग पसंद आएगा तो आपके जितने ज्यादा फोल्लोवेर्स जितने बढ़ेंगे वैसे वैसे एअर्निंग भी होगी।

 ब्लॉग्गिंग करना 

ब्लॉग्गिंग करके भी आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हो लेकिन ब्लॉग्गिंग पर पैसे कमाने में आपको थोड़ा समय लग सकता है लेकिन अगर आप निरंतर मेहनत करते हो तो आप कुछ महीने के अंदर ही एअर्निंग शुरू कर सकते हो पर ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको ब्लॉग लिखने की अच्छी जानकारी होनी चाहिए आप  ब्लॉगर.कॉम पर जा कर अपना अकाउंट बना सकते हो ब्लॉग पोस्ट कर सकते है और गूगल अद्सेंसे के द्वारा विज्ञापन चला सकते है जब आपके एडसेन्स पर 100 डॉलर हो जायेंगे उसके बाद आप उस पैसे को अकाउंट में डेबिट कर सकते है इस तरह आप पैसे कमा सकते हो 

फ्रीलांसर करना 

फ्रीलांसर करके भी आप पैसे कमा सकते हो यह उधोग किसी भी खास छेत्र में काम करने के लिए आसान तरीके है जैसे की लेखक, वेब डिज़ाइनर, ग्राफ़िक डिज़ाइनर, फोटोग्राफर आदि करके एअर्निंग कर सकते हो 




बिज़नेस शुरू करने से पहले 5 जरूरी टिप्स

बिज़नेस शुरू करने से पहले 4 जरूरी टिप्स  

अगर आप खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो उसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा निचे कुछ टिप्स दिए गए है जिन्हे फॉलो करके आप अपने बिज़नेस को सफल बना सकते है 

सही समय 

अगर आप बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है तो आपको सही समय का ध्यान रखना होगा जैसे की आपको बिज़नेस ऐसे समय पर शुरू करना चाहिए जब आप बिज़नेस शुरू करने का अच्छे से सोच लिया हो और अगर आप पढाई कर रहे हो और आप को लग रहा है की आप बिज़नेस पर उतना ध्यान नहीं दे सकेंगे तो कुछ समय बाद अपना बिज़नेस शुरू करे और अगर आप कहीं जॉब कर रहे है तो बिज़नेस शुरू करने में जल्दबाजी न करें क्यूंकि बिज़नेस षुरू करने के बाद आपका समय और पैसा लगने वाला है सही समय देख कर ही बिज़नेस शुरू करें। 

अपना शोध करें 

हर व्यवसायी को बिज़नेस शुरू करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है उदहारण के लिए अगर आप कपडे का दुकान खोलना चाहते है और आपको कपड़ो की अच्छी समझ नहीं है तो यक़ीनन ग्राहक आपके बेचे गए कपड़ों की गुणवत्ता से सन्तुष्ट नहीं होंगे आपको अपने व्यापार के बारे में और उससे जुडी चुनौतियों के बारे में पता होना चाहिए। 

एक मजबूत मिशन बनाएं 

अभी के तेजी से बढ़ते हुए दुनिया में दूसरों से अलग खुद की पहचान बनाना आसान नहीं है इसके लिए आपको बहुत सबर, ताकत, अंतर, उद्देश्य करने की जरूरत है और अपने काम में दिमाग लगा ने की जरूरत है। 

जोखिम को समझे 

बिज़नेस शुरू करने से पहले जोखिम की समस्या बनी रहती है अपना बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको जोखिम को समझ लेना चाहिए इसका मतलब है की आपको व्यवसाय शुरू करने से पहले जोखिम को समझ लेना चाहिए ऐसे में आपको जोखिम से बचने के लिए व्य्वसाय बिमा खरीद सकते है व्यवसाय बिमा करवाने के बाद आप बिज़नेस में हुई घटना को सुधर कर सकते है। 

ग्राहकों को समझें 

बिज़नेस शुरू करने पर आपका टारगेट ग्राहक है अगर आप अपने बिज़नेस में अच्छी सुविधा नहीं रखेंगे तो ग्राहक आपके पास नहीं आएंगे तो आपका बिज़नेस भी नहीं चलेगा इसीलिए आपको अपने ग्राहकों के संतुष्टि पर ध्यान देना चाहिए क्यूंकि आप अपने ग्राहकों के बिना लाभ नहीं कमा सकते।






बिज़नेस कैसे शुरू करें

 बिज़नेस शुरू करने से पहले आप को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

आप का क्या बिज़नेस करना है 

पहले आप को समझना चाहिए की आप का कौन से बिज़नेस में दिलचस्पी है  अगर आप को मार्केटिंग करना अच्छा लगता है तो फिर आप को मार्केटिंग के बारे में सोचना चाहिए की कौन सा बिज़नेस आप के लिए सही होगा उस बिज़नेस को स्टार्ट करने में कितने पैसे इन्वेस्ट कर सकते है उस बिज़नेस को स्टार्ट करने में कितना समय लग सकता है। 

आप को कैसे बिज़नेस स्टार्ट करना है 

फिर आप को बिज़नेस कौन सा स्टार्ट करना है ये सोच लेने के बाद आप को बिज़नेस कैसे स्टार्ट करना है आप अपने बिज़नेस में कितने पैसे लगा सकते है आपको अपने बिज़नेस को कहाँ पर शुरू करना है कौन सी जगह पर आपका बिज़नेस अच्छा चलेगा।  

आप को क्या बिज़नेस स्टार्ट करना चाहिए 

अगर आप दूसरों का बिज़नेस ग्रो करता हुआ देखते है और आप वही बिज़नेस स्टार्ट करते है जिसमे दूसरे लोग बिज़नेस स्टार्ट करके सुक्क्सेफुल हुए है और आप का व्लॉगिंग में इंटरेस्ट नहीं है तो आप सुक्क्सेस्फुल्ल नहीं हो सकते आप को वही बिज़नेस शुरू करना चाहिए जिसमे आप को दिलचस्पी है। 

आप को बिज़नेस में सक्सेस कैसे मिलेगी 

किसी भी तरह का बिज़नेस शुरू करने पर सबसे जरूरी चीज़ कस्टमर है आप को इस चीज़ का ज्ञान होना चाहिए की आप के प्रोडक्ट कस्टमर को पसंद आने चाहिए मान लीजिये की आपकी कपडे की शॉप है और आप सिर्फ ऐसे टी- शर्ट रखते है जो सिर्फ पतले लोग  पहन सके और मोटे लोग को फिट नहीं हो पायेगा तो आपके पास कस्टमर आने की सम्भावना कम है। 

आप को कैसा बिज़नेस स्टार्ट करना चाहिए 

आप  को ऐसा बिज़नेस स्टार्ट करना चाहिए जो सालों भर चले अगर आप सुइटेर का बिज़नेस स्टार्ट करते है तो आप का बिज़नेस बस सर्दी के मौसम तक ही चलेगी और गर्मी और बरसात में आपकी कमाई नहीं होगी और अगर आप ऑनलाइन एअर्निंग करते हो तो आपकी सालों भर बिज़नेस चलेगा।


 






बिज़नेस कैसे शुरू करें

अगर आप खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है ओर आप बिज़नेस को लेकर सरियस  है तो ये आपकी ज़िन्दगी के लिए बहुत अच्छा फैसला हो सकता है खुद का बिज़नेस शुरू करने के निचे कुछ तरीके दिए गए हैं। 

क्या करना है 

अगर आप अपना कुछ भी बिज़नेस शुरू करना चाहिए तो सबसे पहले आपको यह सोचना होगा की क्या करना है जब आप सोच लीजियेगा की क्या करना है ये कुछ ऐसा होना चाहिए की जिसे लेकर आप पसेनेंट है क्यूंकि ये नया बिज़नेस आपका अपना सारा समय और पैसा लेने वाला है। 

कैसे करना है 

जब आप ये सोच लीजियेगा की क्या करना है फिर आपको यह सोचना है ये बिज़नेस को कैसे शुरू करना है मान लीजिये की आप  ने ये सोचा है की एक रेस्टोरेंट खोलना है तो फिर उसके बाद आपको यह सोचना होगा की रेस्टोरेंट कैसे खोलना है उसके लिए आपको कितने पैसे की ज़रुरत पड़ेगी। 

कब करना है 

आप को यह भी पता होना चाहिए की आप को  बिज़नेस कब शुरू करना है अगर आप एक स्टूडेंट है और आप को पता है की आप अपना समय बिज़नेस में नहीं दे सकते तो आप को कुछ समय बाद ही बिज़नेस शुरू करना चाहिए क्यूंकि अगर एक बार आप बिज़नेस शुरू कर देंगे तो उसमे आप का समय और पैसा दोनों लगने वाला है। 

क्यों करना है 

आप को खुद का बिज़नेस शुरू करने से पहले ये भी सोचना चाहिए की आप को ये बिज़नेस क्यों शुरू करना है क्यूंकि अगर आप किसी के बोलने से बिज़नेस शुरू कर रहे है या फॅमिली प्रेशर में आ कर बिज़नेस शुरू कर रहे है तो आपका बिज़नेस पानी में जायेगा इसीलिए जब तक आप का खुद बिज़नेस करने में इंटरेस्ट नहीं आता तब तक आप बिज़नेस शुरू न करें।  





बिज़नेस में सफलता कैसे पाए

 बिज़नेस में सफलता कैसे पाए 

आज के दौर में हर कोई अपने काम में सफल होना चाहता है अगर आप का भी खुद का बिज़नेस है तो आप भी कुछ तरीकों को अपनाकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं

हर साइज के प्रोडक्ट रखना 

आप जब भी अपना बिज़नेस शुरू करने की सोचो तो अपने दुकान पर अच्छे प्रोडक्ट रखें मान लीजिए अगर आप लड़कियों के कुर्ती की शॉप खोलते है तो आप को हर तरह के साइज के कुर्ती रखने चाहिए लम्बी, छोटी, मोटी, पतली सब तरह के साइज रखने चाहिए इससे हर साइज के ग्राहक आपके दुकान में आ सकेंगे और आप के सफल होने की सम्भावना बढ़ जाती है 

छूट का ऑफर देना

अगर आप अपने बिज़नेस में ज्यादा ग्राहक लाना चाहते है तो आप को अपने प्रोडक्ट में छूट देनी होगी क्यूंकि लोग वहां  जाना ज्यादा पसंद करते है जहाँ पर सामान कम पैसे में मिलती है खास तौर पर औरतें जाती है इसीलिए आप को अपने बिज़नेस में औरतों के कपड़े ज्यादा रखने चाहिए और उस पर कुछ प्रतिशत की छूट देनी चाहिए।

अच्छी कस्टमर केयर सर्विस करना 

भारत में ग्राहकों को भगवन माना जाता है इसीलिए जब भी आपके दुकान पर कोई ग्राहक आये तो तो उनका अच्छे से स्वागत करें वो आपसे कुछ भी पूछे उसका अच्छे से जवाब दें आप उन पर गुस्सा न करें अगर आप उनसे अच्छी तरह से बात करें अच्छे से पेश आएं और ग्राहक को आपका स्वभाव पसंद आएगा तो वो बार बार आपके दुकान पर आना चाहेंगे जिससे आप के सफल होने की सम्भावना बढ़ जाती है 

अपने दुकान को साफ रखना 

लोग वहां  जाना ज्यादा पसंद करते है जहाँ पर साफ सफाई हो अगर आपके दुकान गन्दा रहेगा तो कस्टमर ज्यादा नहीं आएगा वो गन्दगी देख कर भाग जायेगा और अपने शॉप को सजा कर भी रखना चाहिए शॉप का फ्रंट साफ सुथरा और आकर्षित दिखना चाहिए ताकि शॉप देख कर लोग आपके शॉप पर आना चाहेंगे 




खुद का रेस्टॉरेंट कैसे खोले

खुद का रेस्टॉरेंट कैसे खोले 

अगर आप खुद का रेस्टॉरेंट खोलने की सोच रहे हैं तो आप रेस्टॉरेंट खोलकर अच्छे खासे पैसे बना सकते हो लेकिन इसके लिए आप को रेस्टोरेंट की अच्छी समझ होनी चाहिए अगर आप को रेस्टोरेंट की अच्ची समझ है तो आप एक महीने के एक लाख तक कमा सकते हो इसके लिए आप को एक भीड़ वाली जगह खोजनी होगी जहाँ ग्राहक ज्यादा बन सके और आप को खुद का GST भी खोलना होगा और आप को एक फ़ूड लाइसेंस भी बनाना जरूरी है जो आप के फ्यूचर में काम आ सके और आप को अपने रेस्टोरेंट को अच्छी तरह से डिज़ाइन करना होगा जिसे देख कर लोग आप के रेस्टोरेंट में आने की सोचे और आप को अच्छे शेफ से लेकर खाना बनाने तक ध्यान देना होगा आप को शेफ भी ऐसा ढूढ़ना होगा जिसका खाना लोगों को पसंद आ सके क्यूंकि अगर एक बार ग्राहक को आप के रेस्टॉरेंट का खाना पसंद आ जायेगा तो फिर वो दुबारा जरूर आएंगे और अगर आप के रेस्टोरेंट का खाना पसंद नहीं आएगा तो फिर वो दुबारा नहीं आएगा और आप को पहले से ही यह सोच लेना होगा की आप को अपने रेस्टोरेंट में खाना वेज बनाना है या नॉनवेज अगर आप को वेज और नॉनवेज दोनों बनाना है तो आप को शेफ भी ऐसा ढूँढना होगा जो वेज और नॉनवेज दोनों बना सके और साथ ही आप को यह भी देखना होगा की खाना जल्दी ग्राहक तक पहुँच रहा है या नहीं और आप को खाना डिलीवर करने का भी ख्याल रखना होगा की वो लोग ग्राहक को खाना समय से पहुंचा रहा है या नहीं और आप को अपने ररस्टॉरेंट में साफ सफाई का भी खास ध्यान देना होगा अगर आप का रेस्टोरेंट गन्दा होगा तो ग्राहक आप के रेस्टोरेंट में आना पसंद नहीं करेंगे आप के जितने ज्यादा ग्रहक बनेंगे आप की उतनी ज्यादा कमाई होगी। 



तेजी से पैसा कमाने के 5 बिज़नेस तरीके

 जल्दी पैसा कमाने के कुछ बेहतर तरीके 

आज के समय में हर कोई पैसे कमाना चाहता है निचे कुछ तरीके दिए गए हैं जिससे जानकर आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं 

  • ड्रॉपशिप्पिंग 
आप घर बैठे आसानी से कुछ पैसे लगाकर ड्रॉपशिप्पिंग शुरू कर सकते हैं इसके लिए बस आपको एक कंप्यूटर या लैपटॉप चाहिए और आप शॉपीफाई पर जाकर ऑनलाइन सेलिंग शुरू कर सकते हैं  इसके लिए आप को कोई प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं है आप ऑनलाइन ही मार्केटिंग कर सकते हो 
  • ब्लॉग्गिंग करना 
आप ब्लॉग्गिंग करके भी तेज़ी से पैसे कमा सकते हो बस इसके लिए आप को अच्छी समझ होनी चाहिए और आप को रेगुलर काम करना होगा आप को ब्लॉग्गिंग के बारे में जितनी ज्यादा जानकारी होगी आप उतनी ज्यादा जल्दी पैसा कमा सकते हो आप गूगल ऐड रन करके भी ट्रैफिक बढ़ा सकते हो जितनी ज्यादा ट्रैफिक आएगा आप की इनकम उतनी ज्यादा होगी 
  • खुद का रेस्टॉरेंट खोलना 
आप खुद का रेस्टॉरेंट भी शुरू कर सकते हैं और रेस्टॉरेंट खोलना ऐसा बिज़नेस है जिससे आप सालों भर पैसे बना सकते हैं रेस्टॉरेंट में ग्राहक हमेशा बने रहते हैं लेकिन इसके लिए आप को ऐसा जगह की तलाश करनी होगी जहाँ पर ग्राहक आने की सम्भावना ज्यादा हो 
  • ऑनलाइन मार्केटिंग करना 
आप ऑनलाइन कपड़े, जूते इत्यादि भी बेच कर पैसे कमा सकते हो आप फ्लिपकार्ट, मीशो, अमेज़ॉन, मिंत्रा आदि पर सेल करना शुरू कर सकते हो बस इसके लिए आप को एक खुद का बैंक अकाउंट और GST  खोलने की जरूरत है आप जितना ज्यादा अपने सामान को आकर्षित दिखाएंगे उतना ज्यादा आप के प्रोडक्ट बिकेंगे और आप आसानी से पैसे बना सकते हो 
  • एड्स चलाकर पैसे कमा सकते हैं 
आप एड्स चलाकर भी तेजी से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए गूगल एडसेंस सबसे अच्छा है गूगल पर ऐड चलाने के लिए आप को एक वेबसाइट बनानी पड़ेगी और उसे गूगल एडसेंस से लिंक करना होगा और गूगल एडसेंस पर ऐड चलने के लिए अप्प्रोवल भेजना होगा अगर आपकी वेबसाइट सब सही है तो आप को गूगल अप्प्रोवेल मिल जायेगा फिर आप एड्स चलाकर हर क्लिक और हर इम्प्रैशन पर पैसे कमा सकते है 





कम समय में बिज़नेस में सफलता कैसे पाएं

अगर आप भी बिज़नेस करते है और आप को कोई खास मुनाफा नहीं हो रहा है तो आप भी बिज़नेस में सफलता पा सकते हो 

समय को बर्बाद ना करें 

  • अगर आप कम समय में सफलता पाना चाहते है तो समय को बर्बाद न करें आप समय को जितनी अच्छी तरह खर्च करेंगे आप के जल्दी सफल होने की सम्भावना है मान लें आप के पास अभी अपने व्यवसाय पर ध्यान देना है पर आप ऐसा सोचेंगे की ये काम बाद में करेंगे तो आप के जल्दी सफल होने की सम्भावना बहुत कम है।  

रिस्क लेने से पीछे ना  हटे

  •  अगर आप व्यवसाय में कुछ बड़ा करने की सोच रहें है तो आप रिस्क लेने से पीछे न हटें मान लें अगर आप के परिवार में किसी ने व्यवसाय नहीं किया और वो सोचते है की आप भी व्यवसाय शुरू नहीं कर सकते तो वो आपको भी जॉब करने के लिए ही बोलेंगे पर अगर आप को खुद का व्यवसाय खोलने में दिलचस्पी है तो आप रिस्क लेने से पीछे ना हटें आप पहले योजना बनायें की कैसे करना है, क्या करना है पूरी लगन से व्यवसाय शुरू करें लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दें और सफलता पाकर लोगों को गलत साबित कर दें। 

हार ना मानें 

  • व्यवसाय शुरू करने से पहले और करने के बाद भी बहुत सारे कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आप को कभी हार नहीं मानना चाहिए व्यवसाय में जो भी सफल हुए है वो लोगों की भी ज़िन्दगी में बहुत सारी परेशानियां आयी लेकिन वो लोगों ने कभी पीछे मूड़ कर नहीं देखा और आज वो लोग व्यवसाय में बहुत आगे निकल गए। 

अपनी गलती को मानें    

    • अगर आप के व्यवसाय में कुछ गलती हो जाएँ तो आप उसे सुधरने की कोशिश करें मान लें की कोई ग्राहक आप के दुकान में कपड़ा खरीदने आया है और वो जैसा शर्ट बता रहा है वैसा ब्रांड आपके पास मौजूद नहीं है तो आप को सोचना चाहिए की कैसे कैसे कपडे लाएं जो ग्राहक को अपनी और आकर्षित करें क्यूंकि जितना ज्यादा ग्राहक आपके व्यवसाय को पसंद करेंगे उतना ज्यादा आपके सफल होने की संभावना है और क्यूंकि व्यवसाय में सबसे ज्यादा जरूरी ग्राहक होता है अगर उसे जितने ज्यादा आपके कपडे पसंद आएंगे उतना ज्यादा आपका दुकान चलेगा।



    कम पैसे में बिज़नेस कैसे शुरू करें

     अगर आप खुद का बिज़नेस कम पैसे में शुरू करना चाहते है तो ऐसे बहुत सरे बिज़नेस है जिसे आप कम पैसे में शुरू कर सकते है 

    • आप ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा सकते हैं 
    अगर आप को कंटेंट लिखने में दिलचस्पी है तो ब्लॉग्गिंग एक अच्छा प्लेटफार्म है ब्लॉग्गिंग में आप कम पैसे में एअर्निंग शुरू कर सकते हैं फिर जब आप की एअर्निंग शुरू हो जाएगी फिर आप और पैसे इन्वेस्ट करके अपने बिज़नेस को बड़ा कर सकते हो 
    • आप खुद का छोटा रेस्टोरेंट खोल सकते है 
    अगर आप के पास बिज़नेस में इन्वेस्ट करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तो आप निम्बू पानी का स्टॉल खोल सकते हो निम्बू पानी का स्टॉल खोलने में ज्यादा पैसे नहीं लगेंगे और आप की काम पैसे में इनकम भी शुरू हो जाएगी 
    • आप ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते हैं 
    आप कम पैसे में ड्रॉपशिप्पिंग शुरू कर सकते है आप शॉपीफई में ऑनलाइन मार्केटिंग शुरू कर सकते और आलिक्सप्र्रेस, ज़ेनड्रॉप, अलीबाबा और भी बहुत सारे प्लॅटफॉम है जहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है 
    • थोक फल और सब्जी व्यवसाय 
    किराने के सामान की तरह ही फल सब्जियों की मांग हमेशा बनी रहती है आप इस बिज़नेस को डायरेक्ट सब्जी मंडी या किसानो से संपर्क करके बाजार में रिटेलर्स के साथ शुरू कर सकते है और अच्छा प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते है यह भी एक सदाबहार और कम पैसों में तुरंत पैसा कमा कर  देने वाला माना जाता है

    •  कोचिंग क्लास 

    अगर आपके पास घर है और उसमे अतिरिक्त कमरे है तो आप अपने कमरे में स्कूल या कोलेज के बच्चों को पढ़ा कर पैसे कमा सकते है और इसके लिए आपको कुछ भी पैसे लगाने की भी ज़रुरत नहीं है आप फ्री में घर बैठे स्कूल या कॉलेज या आस पास के बच्चों को पढ़ाकर पैसे कमा सकते है बस इसके लिए आपको पढ़ने की अच्छी छमता होनी चाहिए क्यूंकि अगर आपके पास खुद ही पढाई के बारे में ज्ञान न हो और और आप सोचो की दूसरे बच्चों को  पढ़ा सको तो आपका बिज़नेस नहीं चलेगा आपके पास सही ज्ञान नहीं होने पर सब बच्चे टूशन छोड़कर चले जायेंगे क्यूंकि कोई भी बिज़नेस तभी चलता है जब आपको उसके बारे में पूरा ज्ञान हो 

    • फ्रीलान्स फोटो कॉपी राइटर एंड एडिटर 

     अगर आपके लिखने की छमता  बहुत अच्छी है तो आप फ्रीलांसर पर कंटेंट बनाकर आराम से अपने दाम लगाकर बेच सकते हो और इसमें कम से कम बस 5000 तक निवेश करके ही मोटि कमाई कर सकते हो इस सेक्टर में आगे बढ़ने के लिए आपको अपनी क्रिएटिव एडिटिंग या राइटिंग स्किल के साथ कंपनियों मार्किटों मिडिया या विज्ञापन  हाउस की सहायता के लिए बस एक \इंटरनेट कनेक्शन  या कम्प्यूटर लेकर अपनी स्कील दिखा सकते है  




     

    विज्ञापन को अधिक प्रभावशाली कैसे बना सकते है

    विज्ञापन को ओर अधिक प्रभावशाली  बनाने के कुछ उपाय निचे दिए गए है    विज्ञापन वस्तु की प्रकृति के अनुरूप होनी चाहिए।  विज्ञापन ग्राहकों के कि...