बिज़नेस शुरू करने से पहले आप को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
आप का क्या बिज़नेस करना हैआप को कैसे बिज़नेस स्टार्ट करना है
फिर आप को बिज़नेस कौन सा स्टार्ट करना है ये सोच लेने के बाद आप को बिज़नेस कैसे स्टार्ट करना है आप अपने बिज़नेस में कितने पैसे लगा सकते है आपको अपने बिज़नेस को कहाँ पर शुरू करना है कौन सी जगह पर आपका बिज़नेस अच्छा चलेगा।
आप को क्या बिज़नेस स्टार्ट करना चाहिए
अगर आप दूसरों का बिज़नेस ग्रो करता हुआ देखते है और आप वही बिज़नेस स्टार्ट करते है जिसमे दूसरे लोग बिज़नेस स्टार्ट करके सुक्क्सेफुल हुए है और आप का व्लॉगिंग में इंटरेस्ट नहीं है तो आप सुक्क्सेस्फुल्ल नहीं हो सकते आप को वही बिज़नेस शुरू करना चाहिए जिसमे आप को दिलचस्पी है।
आप को बिज़नेस में सक्सेस कैसे मिलेगी
किसी भी तरह का बिज़नेस शुरू करने पर सबसे जरूरी चीज़ कस्टमर है आप को इस चीज़ का ज्ञान होना चाहिए की आप के प्रोडक्ट कस्टमर को पसंद आने चाहिए मान लीजिये की आपकी कपडे की शॉप है और आप सिर्फ ऐसे टी- शर्ट रखते है जो सिर्फ पतले लोग पहन सके और मोटे लोग को फिट नहीं हो पायेगा तो आपके पास कस्टमर आने की सम्भावना कम है।
आप को कैसा बिज़नेस स्टार्ट करना चाहिए
आप को ऐसा बिज़नेस स्टार्ट करना चाहिए जो सालों भर चले अगर आप सुइटेर का बिज़नेस स्टार्ट करते है तो आप का बिज़नेस बस सर्दी के मौसम तक ही चलेगी और गर्मी और बरसात में आपकी कमाई नहीं होगी और अगर आप ऑनलाइन एअर्निंग करते हो तो आपकी सालों भर बिज़नेस चलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें