अगर आप खुद का बिज़नेस कम पैसे में शुरू करना चाहते है तो ऐसे बहुत सरे बिज़नेस है जिसे आप कम पैसे में शुरू कर सकते है
- आप ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा सकते हैं
अगर आप को कंटेंट लिखने में दिलचस्पी है तो ब्लॉग्गिंग एक अच्छा प्लेटफार्म है ब्लॉग्गिंग में आप कम पैसे में एअर्निंग शुरू कर सकते हैं फिर जब आप की एअर्निंग शुरू हो जाएगी फिर आप और पैसे इन्वेस्ट करके अपने बिज़नेस को बड़ा कर सकते हो
- आप खुद का छोटा रेस्टोरेंट खोल सकते है
अगर आप के पास बिज़नेस में इन्वेस्ट करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तो आप निम्बू पानी का स्टॉल खोल सकते हो निम्बू पानी का स्टॉल खोलने में ज्यादा पैसे नहीं लगेंगे और आप की काम पैसे में इनकम भी शुरू हो जाएगी
- आप ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते हैं
आप कम पैसे में ड्रॉपशिप्पिंग शुरू कर सकते है आप शॉपीफई में ऑनलाइन मार्केटिंग शुरू कर सकते और आलिक्सप्र्रेस, ज़ेनड्रॉप, अलीबाबा और भी बहुत सारे प्लॅटफॉम है जहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते है
- थोक फल और सब्जी व्यवसाय
किराने के सामान की तरह ही फल सब्जियों की मांग हमेशा बनी रहती है आप इस बिज़नेस को डायरेक्ट सब्जी मंडी या किसानो से संपर्क करके बाजार में रिटेलर्स के साथ शुरू कर सकते है और अच्छा प्रॉफिट मार्जिन कमा सकते है यह भी एक सदाबहार और कम पैसों में तुरंत पैसा कमा कर देने वाला माना जाता है
- कोचिंग क्लास
अगर आपके पास घर है और उसमे अतिरिक्त कमरे है तो आप अपने कमरे में स्कूल या कोलेज के बच्चों को पढ़ा कर पैसे कमा सकते है और इसके लिए आपको कुछ भी पैसे लगाने की भी ज़रुरत नहीं है आप फ्री में घर बैठे स्कूल या कॉलेज या आस पास के बच्चों को पढ़ाकर पैसे कमा सकते है बस इसके लिए आपको पढ़ने की अच्छी छमता होनी चाहिए क्यूंकि अगर आपके पास खुद ही पढाई के बारे में ज्ञान न हो और और आप सोचो की दूसरे बच्चों को पढ़ा सको तो आपका बिज़नेस नहीं चलेगा आपके पास सही ज्ञान नहीं होने पर सब बच्चे टूशन छोड़कर चले जायेंगे क्यूंकि कोई भी बिज़नेस तभी चलता है जब आपको उसके बारे में पूरा ज्ञान हो
- फ्रीलान्स फोटो कॉपी राइटर एंड एडिटर
अगर आपके लिखने की छमता बहुत अच्छी है तो आप फ्रीलांसर पर कंटेंट बनाकर आराम से अपने दाम लगाकर बेच सकते हो और इसमें कम से कम बस 5000 तक निवेश करके ही मोटि कमाई कर सकते हो इस सेक्टर में आगे बढ़ने के लिए आपको अपनी क्रिएटिव एडिटिंग या राइटिंग स्किल के साथ कंपनियों मार्किटों मिडिया या विज्ञापन हाउस की सहायता के लिए बस एक \इंटरनेट कनेक्शन या कम्प्यूटर लेकर अपनी स्कील दिखा सकते है