खुद का रेस्टॉरेंट कैसे खोले
अगर आप खुद का रेस्टॉरेंट खोलने की सोच रहे हैं तो आप रेस्टॉरेंट खोलकर अच्छे खासे पैसे बना सकते हो लेकिन इसके लिए आप को रेस्टोरेंट की अच्छी समझ होनी चाहिए अगर आप को रेस्टोरेंट की अच्ची समझ है तो आप एक महीने के एक लाख तक कमा सकते हो इसके लिए आप को एक भीड़ वाली जगह खोजनी होगी जहाँ ग्राहक ज्यादा बन सके और आप को खुद का GST भी खोलना होगा और आप को एक फ़ूड लाइसेंस भी बनाना जरूरी है जो आप के फ्यूचर में काम आ सके और आप को अपने रेस्टोरेंट को अच्छी तरह से डिज़ाइन करना होगा जिसे देख कर लोग आप के रेस्टोरेंट में आने की सोचे और आप को अच्छे शेफ से लेकर खाना बनाने तक ध्यान देना होगा आप को शेफ भी ऐसा ढूढ़ना होगा जिसका खाना लोगों को पसंद आ सके क्यूंकि अगर एक बार ग्राहक को आप के रेस्टॉरेंट का खाना पसंद आ जायेगा तो फिर वो दुबारा जरूर आएंगे और अगर आप के रेस्टोरेंट का खाना पसंद नहीं आएगा तो फिर वो दुबारा नहीं आएगा और आप को पहले से ही यह सोच लेना होगा की आप को अपने रेस्टोरेंट में खाना वेज बनाना है या नॉनवेज अगर आप को वेज और नॉनवेज दोनों बनाना है तो आप को शेफ भी ऐसा ढूँढना होगा जो वेज और नॉनवेज दोनों बना सके और साथ ही आप को यह भी देखना होगा की खाना जल्दी ग्राहक तक पहुँच रहा है या नहीं और आप को खाना डिलीवर करने का भी ख्याल रखना होगा की वो लोग ग्राहक को खाना समय से पहुंचा रहा है या नहीं और आप को अपने ररस्टॉरेंट में साफ सफाई का भी खास ध्यान देना होगा अगर आप का रेस्टोरेंट गन्दा होगा तो ग्राहक आप के रेस्टोरेंट में आना पसंद नहीं करेंगे आप के जितने ज्यादा ग्रहक बनेंगे आप की उतनी ज्यादा कमाई होगी।