बिज़नेस शुरू करने से पहले 5 जरूरी टिप्स

बिज़नेस शुरू करने से पहले 4 जरूरी टिप्स  

अगर आप खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो उसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा निचे कुछ टिप्स दिए गए है जिन्हे फॉलो करके आप अपने बिज़नेस को सफल बना सकते है 

सही समय 

अगर आप बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है तो आपको सही समय का ध्यान रखना होगा जैसे की आपको बिज़नेस ऐसे समय पर शुरू करना चाहिए जब आप बिज़नेस शुरू करने का अच्छे से सोच लिया हो और अगर आप पढाई कर रहे हो और आप को लग रहा है की आप बिज़नेस पर उतना ध्यान नहीं दे सकेंगे तो कुछ समय बाद अपना बिज़नेस शुरू करे और अगर आप कहीं जॉब कर रहे है तो बिज़नेस शुरू करने में जल्दबाजी न करें क्यूंकि बिज़नेस षुरू करने के बाद आपका समय और पैसा लगने वाला है सही समय देख कर ही बिज़नेस शुरू करें। 

अपना शोध करें 

हर व्यवसायी को बिज़नेस शुरू करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है उदहारण के लिए अगर आप कपडे का दुकान खोलना चाहते है और आपको कपड़ो की अच्छी समझ नहीं है तो यक़ीनन ग्राहक आपके बेचे गए कपड़ों की गुणवत्ता से सन्तुष्ट नहीं होंगे आपको अपने व्यापार के बारे में और उससे जुडी चुनौतियों के बारे में पता होना चाहिए। 

एक मजबूत मिशन बनाएं 

अभी के तेजी से बढ़ते हुए दुनिया में दूसरों से अलग खुद की पहचान बनाना आसान नहीं है इसके लिए आपको बहुत सबर, ताकत, अंतर, उद्देश्य करने की जरूरत है और अपने काम में दिमाग लगा ने की जरूरत है। 

जोखिम को समझे 

बिज़नेस शुरू करने से पहले जोखिम की समस्या बनी रहती है अपना बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको जोखिम को समझ लेना चाहिए इसका मतलब है की आपको व्यवसाय शुरू करने से पहले जोखिम को समझ लेना चाहिए ऐसे में आपको जोखिम से बचने के लिए व्य्वसाय बिमा खरीद सकते है व्यवसाय बिमा करवाने के बाद आप बिज़नेस में हुई घटना को सुधर कर सकते है। 

ग्राहकों को समझें 

बिज़नेस शुरू करने पर आपका टारगेट ग्राहक है अगर आप अपने बिज़नेस में अच्छी सुविधा नहीं रखेंगे तो ग्राहक आपके पास नहीं आएंगे तो आपका बिज़नेस भी नहीं चलेगा इसीलिए आपको अपने ग्राहकों के संतुष्टि पर ध्यान देना चाहिए क्यूंकि आप अपने ग्राहकों के बिना लाभ नहीं कमा सकते।






बिज़नेस कैसे शुरू करें

 बिज़नेस शुरू करने से पहले आप को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

आप का क्या बिज़नेस करना है 

पहले आप को समझना चाहिए की आप का कौन से बिज़नेस में दिलचस्पी है  अगर आप को मार्केटिंग करना अच्छा लगता है तो फिर आप को मार्केटिंग के बारे में सोचना चाहिए की कौन सा बिज़नेस आप के लिए सही होगा उस बिज़नेस को स्टार्ट करने में कितने पैसे इन्वेस्ट कर सकते है उस बिज़नेस को स्टार्ट करने में कितना समय लग सकता है। 

आप को कैसे बिज़नेस स्टार्ट करना है 

फिर आप को बिज़नेस कौन सा स्टार्ट करना है ये सोच लेने के बाद आप को बिज़नेस कैसे स्टार्ट करना है आप अपने बिज़नेस में कितने पैसे लगा सकते है आपको अपने बिज़नेस को कहाँ पर शुरू करना है कौन सी जगह पर आपका बिज़नेस अच्छा चलेगा।  

आप को क्या बिज़नेस स्टार्ट करना चाहिए 

अगर आप दूसरों का बिज़नेस ग्रो करता हुआ देखते है और आप वही बिज़नेस स्टार्ट करते है जिसमे दूसरे लोग बिज़नेस स्टार्ट करके सुक्क्सेफुल हुए है और आप का व्लॉगिंग में इंटरेस्ट नहीं है तो आप सुक्क्सेस्फुल्ल नहीं हो सकते आप को वही बिज़नेस शुरू करना चाहिए जिसमे आप को दिलचस्पी है। 

आप को बिज़नेस में सक्सेस कैसे मिलेगी 

किसी भी तरह का बिज़नेस शुरू करने पर सबसे जरूरी चीज़ कस्टमर है आप को इस चीज़ का ज्ञान होना चाहिए की आप के प्रोडक्ट कस्टमर को पसंद आने चाहिए मान लीजिये की आपकी कपडे की शॉप है और आप सिर्फ ऐसे टी- शर्ट रखते है जो सिर्फ पतले लोग  पहन सके और मोटे लोग को फिट नहीं हो पायेगा तो आपके पास कस्टमर आने की सम्भावना कम है। 

आप को कैसा बिज़नेस स्टार्ट करना चाहिए 

आप  को ऐसा बिज़नेस स्टार्ट करना चाहिए जो सालों भर चले अगर आप सुइटेर का बिज़नेस स्टार्ट करते है तो आप का बिज़नेस बस सर्दी के मौसम तक ही चलेगी और गर्मी और बरसात में आपकी कमाई नहीं होगी और अगर आप ऑनलाइन एअर्निंग करते हो तो आपकी सालों भर बिज़नेस चलेगा।


 






विज्ञापन को अधिक प्रभावशाली कैसे बना सकते है

विज्ञापन को ओर अधिक प्रभावशाली  बनाने के कुछ उपाय निचे दिए गए है    विज्ञापन वस्तु की प्रकृति के अनुरूप होनी चाहिए।  विज्ञापन ग्राहकों के कि...