ऑनलाइन बिज़नेस करने के 5 तरीके

ऑनलाइन बिज़नेस करने के 5 तरीके 

अगर आप बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे है तो ऑनलाइन बिज़नेस करना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकेगा क्यूंकि ऑनलाइन बिज़नेस करने से आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही ऑनलाइन एअर्निंग्स कर सकते हो घर बैठे ऑनलाइन एअर्निंग्स करने के कुछ टिप्स दिए गए है 

एफिलिएट मार्केटिंग 

ऑनलाइन एअर्निंग करने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग करना सबसे अच्छा तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग ऐसा प्रणाली है जिसमे आपको किसी और के प्रोडक्ट को बेचना होता है जिसे बेचकर आप अच्छी खासी एअर्निंग कर सकते हो इस प्रकार आप अमेज़न में जा कर एफिलिएट का अकाउंट बना सकते है और फेसबुक, ब्लॉग, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि पर इसका प्रचार कर सकते है और इस पर जब भी कोई सेल करेगा तो आपको उसमे से कमीशन प्राप्त होगा।

ड्रॉपशिप्पिंग करना 

ऑनलाइन एअर्निंग करने के लिए ड्रॉपशिप्पिंग करना भी एक बहुत फायदेमंद बिज़नेस है आप शॉपफी पर जाकर ड्रॉपशिप्पिंग का अकाउंट बना सकते हो शॉपीफाय पर ड्रॉपशिप्पिंग कम पैसों मैं शुरू कर सकते हो और ज़ेनड्रॉप पर प्रोडक्ट ले सकते है और शॉपीफाय से कनेक्ट कर सकते है और पेपाल से पेमेंट प्राप्त कर सकते है 

यूट्यूब ब्लॉग बनाना 

आप व्लॉग बना कर भी अच्छा खासा पैसे बना सकते हो पर ये भी एक बिज़नेस ही है इसके लिए आपको रेगुलर व्लॉग बनाना पड़ेगा आपको दिमाग लगाना पड़ेगा की कैसा व्लॉग दर्शक पसन्द करेंगे और यूट्यूब पर ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है अगर आप कहीं घूमने गए हो तो वहां का थोड़ा वीडियो बनाओ कुछ खेल  तो उसका 1 मिनट का वीडियो बनाओ वहां से वापस घर आ रहे हो तो वीडियो बनाओ और यूट्यूब पर पोस्ट करो अगर लोगों को आपका ब्लॉग पसंद आएगा तो आपके जितने ज्यादा फोल्लोवेर्स जितने बढ़ेंगे वैसे वैसे एअर्निंग भी होगी।

 ब्लॉग्गिंग करना 

ब्लॉग्गिंग करके भी आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हो लेकिन ब्लॉग्गिंग पर पैसे कमाने में आपको थोड़ा समय लग सकता है लेकिन अगर आप निरंतर मेहनत करते हो तो आप कुछ महीने के अंदर ही एअर्निंग शुरू कर सकते हो पर ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको ब्लॉग लिखने की अच्छी जानकारी होनी चाहिए आप  ब्लॉगर.कॉम पर जा कर अपना अकाउंट बना सकते हो ब्लॉग पोस्ट कर सकते है और गूगल अद्सेंसे के द्वारा विज्ञापन चला सकते है जब आपके एडसेन्स पर 100 डॉलर हो जायेंगे उसके बाद आप उस पैसे को अकाउंट में डेबिट कर सकते है इस तरह आप पैसे कमा सकते हो 

फ्रीलांसर करना 

फ्रीलांसर करके भी आप पैसे कमा सकते हो यह उधोग किसी भी खास छेत्र में काम करने के लिए आसान तरीके है जैसे की लेखक, वेब डिज़ाइनर, ग्राफ़िक डिज़ाइनर, फोटोग्राफर आदि करके एअर्निंग कर सकते हो 




विज्ञापन को अधिक प्रभावशाली कैसे बना सकते है

विज्ञापन को ओर अधिक प्रभावशाली  बनाने के कुछ उपाय निचे दिए गए है    विज्ञापन वस्तु की प्रकृति के अनुरूप होनी चाहिए।  विज्ञापन ग्राहकों के कि...