विज्ञापन को अधिक प्रभावशाली कैसे बना सकते है

विज्ञापन को ओर अधिक प्रभावशाली  बनाने के कुछ उपाय निचे दिए गए है 

  •  विज्ञापन वस्तु की प्रकृति के अनुरूप होनी चाहिए। 
  • विज्ञापन ग्राहकों के किस्म के अनुसार होना चाहिए। यानि की, ग्राहक शिक्षित है या अशिक्षित, व्यापारी है या उधोगपति, गरीब है या आमिर। 
  • विज्ञापन का चुनाव उस पर किये जाने वाले खर्च के सन्दर्भ में किया जाना चाहिए। 
  • विज्ञापन चलाने से पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए की विज्ञापन का कौन सा माध्यम जनता के लिए आकर्षक , प्रभावशाली हो सकता है। 
  • उस विज्ञापन को किस प्रकार के लोग पढ़ेंगे ?  इसीलिए पढ़ने वालों की सामाजिक स्थिति, धर्म, वातावरण तथा कार्यों को ध्यान में रखना आवश्यक है। 
  • विज्ञापन चलने पर यह भी ध्यान रखना चाहिए की और भी विज्ञापन ट्रेंड पर चल रहा है जिससे आपके विज्ञापन  समय तक जनता आकर्षित कर सकता है। 
  • विज्ञापन का चुनाव करते समय विज्ञापन का प्रतियोगिता का भी ध्यान में रखना चाहिए। 




विज्ञापन चलाने के फायदे

विज्ञापन चलाने के फायदे 

विज्ञापन का अर्थ किसी विचार सेवा या वस्तु के संबंध में इस प्रकार से सूचनाएं फैलाना है जो की इच्छानुसार कार्य करने के लिए प्रेरित करे। Advertisement is the dissemination of information concerning an idea, service or produce to compel an action in accordance with the intent of the advertiser. विज्ञापन को वस्तु या सेवा की मांग उत्पन्न करने की कला को कहते है। 

विज्ञापन चलाने की विशेषताएं 

  1. यह और सेवाओं अथवा  विचारों की एक व्यक्तिओं के समूह गैर व्यक्तिक प्रस्तुति है। 
  2. यह कई व्यक्तियोँ के लिए कई सन्देश दिए है।  
  3. सन्देश वास्तु अथवा सेवाओं आदि की किस्म एवं उपयोगिता का होता है। 
  4. विज्ञापन सशुल्क एवं उत्तरदायी होता है। 
  5. विज्ञापन के पीछे विज्ञापक के इरादे के अनुसार आचरण करने के लिए प्रतिबद्ध करना है।
विज्ञापन चलाने की हानियाँ 

  1. संभावित  एवं वास्तविक ग्राहकों तक पहुँच। 
  2. माध्यम का चुनाव। 
  3. जानकारी एवं सूचनाओं की स्पष्टता। 
  4. ग्राहकों पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव। 
  5. वैधानिकता। 
  6. मूल्य एवं प्रभाव का गुणात्मक महत्त्व। 



एक सफल बिज़नेस में क्या क्या गुण होने चाहिए

एक सफल बिज़नेस  में क्या क्या गुण होने चाहिए 

  • आकर्षक व्यक्तित्व 

अच्छा व्यक्तित्वदूसरों  को प्रभावित करता है। खुशमिजाज व्यक्ति से सभी बातें करना चाहते है। 

  • काम के प्रति जागरूकता 

उसे ग्राहक की जरूरत की और ध्यान देना चाहिए और उसे विशवास दिलान का प्रयास करना चाहिए।  

  • रूचि 

अच्छा बिज़नेस अपने काम में पूरी रूचि लेता है। 

  • बुद्धिमता 

उसमे बुद्धि होनी चाहिए क्यूंकि हर प्रकार की रूचि, स्वाभाव और आदतों वाले व्यक्ति से काम करना पड़ता है। 

  • धैर्य 

उसमे ग्राहक के दृष्टिकोण को सुनने का धैर्य होना चाहिए और उसके बाद तर्क से उन्हें अपने विचार स्पष्ट करने चाहिए। 

  • विनम्र व्यवहार 

ग्राहकों के साथ विनम्र रहे और ग्राहक को संतुष्ट कर सके। 

  • दूरदर्शिता 

एक अच्छा बिज़नेस पुराने ग्राहक को बनाये रखता है और नए ग्राहक बनाता है। 

  • आत्मविश्वाश 

यह एक आवश्यक गुण है एक जाना पहचाना सूझ बुझ वाले व्यक्ति में ही आत्मविश्वाश होता है। 

  • ईमानदार

उसे ईमानदार होना चाहिए। अगर वह किसी को एक बार ठगेगा तो वह स्वंय हमेशा के लिए ठगा जायेगा। 

  • साधन संपनन्नता 

साधन सम्पन्नता एक प्राकृतिक गुण होता है जिसमे यह गुण हो उसे अधिक सफलता मिल सकती है यह एक अतिरिक्त गुण होता है। 






विज्ञापन को अधिक प्रभावशाली कैसे बना सकते है

विज्ञापन को ओर अधिक प्रभावशाली  बनाने के कुछ उपाय निचे दिए गए है    विज्ञापन वस्तु की प्रकृति के अनुरूप होनी चाहिए।  विज्ञापन ग्राहकों के कि...