विज्ञापन को अधिक प्रभावशाली कैसे बना सकते है

विज्ञापन को ओर अधिक प्रभावशाली  बनाने के कुछ उपाय निचे दिए गए है 

  •  विज्ञापन वस्तु की प्रकृति के अनुरूप होनी चाहिए। 
  • विज्ञापन ग्राहकों के किस्म के अनुसार होना चाहिए। यानि की, ग्राहक शिक्षित है या अशिक्षित, व्यापारी है या उधोगपति, गरीब है या आमिर। 
  • विज्ञापन का चुनाव उस पर किये जाने वाले खर्च के सन्दर्भ में किया जाना चाहिए। 
  • विज्ञापन चलाने से पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए की विज्ञापन का कौन सा माध्यम जनता के लिए आकर्षक , प्रभावशाली हो सकता है। 
  • उस विज्ञापन को किस प्रकार के लोग पढ़ेंगे ?  इसीलिए पढ़ने वालों की सामाजिक स्थिति, धर्म, वातावरण तथा कार्यों को ध्यान में रखना आवश्यक है। 
  • विज्ञापन चलने पर यह भी ध्यान रखना चाहिए की और भी विज्ञापन ट्रेंड पर चल रहा है जिससे आपके विज्ञापन  समय तक जनता आकर्षित कर सकता है। 
  • विज्ञापन का चुनाव करते समय विज्ञापन का प्रतियोगिता का भी ध्यान में रखना चाहिए। 




विज्ञापन को अधिक प्रभावशाली कैसे बना सकते है

विज्ञापन को ओर अधिक प्रभावशाली  बनाने के कुछ उपाय निचे दिए गए है    विज्ञापन वस्तु की प्रकृति के अनुरूप होनी चाहिए।  विज्ञापन ग्राहकों के कि...