बिज़नेस कैसे शुरू करें

 बिज़नेस शुरू करने से पहले आप को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

आप का क्या बिज़नेस करना है 

पहले आप को समझना चाहिए की आप का कौन से बिज़नेस में दिलचस्पी है  अगर आप को मार्केटिंग करना अच्छा लगता है तो फिर आप को मार्केटिंग के बारे में सोचना चाहिए की कौन सा बिज़नेस आप के लिए सही होगा उस बिज़नेस को स्टार्ट करने में कितने पैसे इन्वेस्ट कर सकते है उस बिज़नेस को स्टार्ट करने में कितना समय लग सकता है। 

आप को कैसे बिज़नेस स्टार्ट करना है 

फिर आप को बिज़नेस कौन सा स्टार्ट करना है ये सोच लेने के बाद आप को बिज़नेस कैसे स्टार्ट करना है आप अपने बिज़नेस में कितने पैसे लगा सकते है आपको अपने बिज़नेस को कहाँ पर शुरू करना है कौन सी जगह पर आपका बिज़नेस अच्छा चलेगा।  

आप को क्या बिज़नेस स्टार्ट करना चाहिए 

अगर आप दूसरों का बिज़नेस ग्रो करता हुआ देखते है और आप वही बिज़नेस स्टार्ट करते है जिसमे दूसरे लोग बिज़नेस स्टार्ट करके सुक्क्सेफुल हुए है और आप का व्लॉगिंग में इंटरेस्ट नहीं है तो आप सुक्क्सेस्फुल्ल नहीं हो सकते आप को वही बिज़नेस शुरू करना चाहिए जिसमे आप को दिलचस्पी है। 

आप को बिज़नेस में सक्सेस कैसे मिलेगी 

किसी भी तरह का बिज़नेस शुरू करने पर सबसे जरूरी चीज़ कस्टमर है आप को इस चीज़ का ज्ञान होना चाहिए की आप के प्रोडक्ट कस्टमर को पसंद आने चाहिए मान लीजिये की आपकी कपडे की शॉप है और आप सिर्फ ऐसे टी- शर्ट रखते है जो सिर्फ पतले लोग  पहन सके और मोटे लोग को फिट नहीं हो पायेगा तो आपके पास कस्टमर आने की सम्भावना कम है। 

आप को कैसा बिज़नेस स्टार्ट करना चाहिए 

आप  को ऐसा बिज़नेस स्टार्ट करना चाहिए जो सालों भर चले अगर आप सुइटेर का बिज़नेस स्टार्ट करते है तो आप का बिज़नेस बस सर्दी के मौसम तक ही चलेगी और गर्मी और बरसात में आपकी कमाई नहीं होगी और अगर आप ऑनलाइन एअर्निंग करते हो तो आपकी सालों भर बिज़नेस चलेगा।


 






बिज़नेस कैसे शुरू करें

अगर आप खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है ओर आप बिज़नेस को लेकर सरियस  है तो ये आपकी ज़िन्दगी के लिए बहुत अच्छा फैसला हो सकता है खुद का बिज़नेस शुरू करने के निचे कुछ तरीके दिए गए हैं। 

क्या करना है 

अगर आप अपना कुछ भी बिज़नेस शुरू करना चाहिए तो सबसे पहले आपको यह सोचना होगा की क्या करना है जब आप सोच लीजियेगा की क्या करना है ये कुछ ऐसा होना चाहिए की जिसे लेकर आप पसेनेंट है क्यूंकि ये नया बिज़नेस आपका अपना सारा समय और पैसा लेने वाला है। 

कैसे करना है 

जब आप ये सोच लीजियेगा की क्या करना है फिर आपको यह सोचना है ये बिज़नेस को कैसे शुरू करना है मान लीजिये की आप  ने ये सोचा है की एक रेस्टोरेंट खोलना है तो फिर उसके बाद आपको यह सोचना होगा की रेस्टोरेंट कैसे खोलना है उसके लिए आपको कितने पैसे की ज़रुरत पड़ेगी। 

कब करना है 

आप को यह भी पता होना चाहिए की आप को  बिज़नेस कब शुरू करना है अगर आप एक स्टूडेंट है और आप को पता है की आप अपना समय बिज़नेस में नहीं दे सकते तो आप को कुछ समय बाद ही बिज़नेस शुरू करना चाहिए क्यूंकि अगर एक बार आप बिज़नेस शुरू कर देंगे तो उसमे आप का समय और पैसा दोनों लगने वाला है। 

क्यों करना है 

आप को खुद का बिज़नेस शुरू करने से पहले ये भी सोचना चाहिए की आप को ये बिज़नेस क्यों शुरू करना है क्यूंकि अगर आप किसी के बोलने से बिज़नेस शुरू कर रहे है या फॅमिली प्रेशर में आ कर बिज़नेस शुरू कर रहे है तो आपका बिज़नेस पानी में जायेगा इसीलिए जब तक आप का खुद बिज़नेस करने में इंटरेस्ट नहीं आता तब तक आप बिज़नेस शुरू न करें।  





बिज़नेस में सफलता कैसे पाए

 बिज़नेस में सफलता कैसे पाए 

आज के दौर में हर कोई अपने काम में सफल होना चाहता है अगर आप का भी खुद का बिज़नेस है तो आप भी कुछ तरीकों को अपनाकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं

हर साइज के प्रोडक्ट रखना 

आप जब भी अपना बिज़नेस शुरू करने की सोचो तो अपने दुकान पर अच्छे प्रोडक्ट रखें मान लीजिए अगर आप लड़कियों के कुर्ती की शॉप खोलते है तो आप को हर तरह के साइज के कुर्ती रखने चाहिए लम्बी, छोटी, मोटी, पतली सब तरह के साइज रखने चाहिए इससे हर साइज के ग्राहक आपके दुकान में आ सकेंगे और आप के सफल होने की सम्भावना बढ़ जाती है 

छूट का ऑफर देना

अगर आप अपने बिज़नेस में ज्यादा ग्राहक लाना चाहते है तो आप को अपने प्रोडक्ट में छूट देनी होगी क्यूंकि लोग वहां  जाना ज्यादा पसंद करते है जहाँ पर सामान कम पैसे में मिलती है खास तौर पर औरतें जाती है इसीलिए आप को अपने बिज़नेस में औरतों के कपड़े ज्यादा रखने चाहिए और उस पर कुछ प्रतिशत की छूट देनी चाहिए।

अच्छी कस्टमर केयर सर्विस करना 

भारत में ग्राहकों को भगवन माना जाता है इसीलिए जब भी आपके दुकान पर कोई ग्राहक आये तो तो उनका अच्छे से स्वागत करें वो आपसे कुछ भी पूछे उसका अच्छे से जवाब दें आप उन पर गुस्सा न करें अगर आप उनसे अच्छी तरह से बात करें अच्छे से पेश आएं और ग्राहक को आपका स्वभाव पसंद आएगा तो वो बार बार आपके दुकान पर आना चाहेंगे जिससे आप के सफल होने की सम्भावना बढ़ जाती है 

अपने दुकान को साफ रखना 

लोग वहां  जाना ज्यादा पसंद करते है जहाँ पर साफ सफाई हो अगर आपके दुकान गन्दा रहेगा तो कस्टमर ज्यादा नहीं आएगा वो गन्दगी देख कर भाग जायेगा और अपने शॉप को सजा कर भी रखना चाहिए शॉप का फ्रंट साफ सुथरा और आकर्षित दिखना चाहिए ताकि शॉप देख कर लोग आपके शॉप पर आना चाहेंगे 




खुद का रेस्टॉरेंट कैसे खोले

खुद का रेस्टॉरेंट कैसे खोले 

अगर आप खुद का रेस्टॉरेंट खोलने की सोच रहे हैं तो आप रेस्टॉरेंट खोलकर अच्छे खासे पैसे बना सकते हो लेकिन इसके लिए आप को रेस्टोरेंट की अच्छी समझ होनी चाहिए अगर आप को रेस्टोरेंट की अच्ची समझ है तो आप एक महीने के एक लाख तक कमा सकते हो इसके लिए आप को एक भीड़ वाली जगह खोजनी होगी जहाँ ग्राहक ज्यादा बन सके और आप को खुद का GST भी खोलना होगा और आप को एक फ़ूड लाइसेंस भी बनाना जरूरी है जो आप के फ्यूचर में काम आ सके और आप को अपने रेस्टोरेंट को अच्छी तरह से डिज़ाइन करना होगा जिसे देख कर लोग आप के रेस्टोरेंट में आने की सोचे और आप को अच्छे शेफ से लेकर खाना बनाने तक ध्यान देना होगा आप को शेफ भी ऐसा ढूढ़ना होगा जिसका खाना लोगों को पसंद आ सके क्यूंकि अगर एक बार ग्राहक को आप के रेस्टॉरेंट का खाना पसंद आ जायेगा तो फिर वो दुबारा जरूर आएंगे और अगर आप के रेस्टोरेंट का खाना पसंद नहीं आएगा तो फिर वो दुबारा नहीं आएगा और आप को पहले से ही यह सोच लेना होगा की आप को अपने रेस्टोरेंट में खाना वेज बनाना है या नॉनवेज अगर आप को वेज और नॉनवेज दोनों बनाना है तो आप को शेफ भी ऐसा ढूँढना होगा जो वेज और नॉनवेज दोनों बना सके और साथ ही आप को यह भी देखना होगा की खाना जल्दी ग्राहक तक पहुँच रहा है या नहीं और आप को खाना डिलीवर करने का भी ख्याल रखना होगा की वो लोग ग्राहक को खाना समय से पहुंचा रहा है या नहीं और आप को अपने ररस्टॉरेंट में साफ सफाई का भी खास ध्यान देना होगा अगर आप का रेस्टोरेंट गन्दा होगा तो ग्राहक आप के रेस्टोरेंट में आना पसंद नहीं करेंगे आप के जितने ज्यादा ग्रहक बनेंगे आप की उतनी ज्यादा कमाई होगी। 



विज्ञापन को अधिक प्रभावशाली कैसे बना सकते है

विज्ञापन को ओर अधिक प्रभावशाली  बनाने के कुछ उपाय निचे दिए गए है    विज्ञापन वस्तु की प्रकृति के अनुरूप होनी चाहिए।  विज्ञापन ग्राहकों के कि...