Is Blog Par Apko Business News, Business Biography Or Business Se Judi Har Tarah Ki Khabar Padhne Ko Milegi
ऑनलाइन बिज़नेस कम पैसे में कैसे शुरू करें
बिज़नेस कैसे करे
बिज़नेस कैसे करे
अगर आप बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे है और आपने अपने आपको बिज़नेस करने के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया है तो निचे कुछ बिज़नेस कैसे करने के कुछ टिप्स दिए हुए है ----
रिस्क लेने से डरे नहीं
आप जब भी बिज़नेस करें तो रिस्क लेने से नहीं डरे अगर आप ये मत सोचे की मेरा बिज़नेस शुरू करने पर घाटे में तो नहीं जायेगा अगर कभी कुछ नुकसान हो भी जाये तो घबराये नहीं आप अपनी गलती को सुधरे और आगे बढे अगर आपको शुरू शुरू में उतना खास लाभ नहीं हो रहा है तो भी कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखें ये सोचे की मैंने किया गलती की की मुझे लाभ नहीं हुआ या फिर कम हुआ और दूसरे लोगों ने क्या किया की वो लोग बिज़नेस में बहुत फायदे में है फिर अपने बिज़नेस की कमी को सुधारे और निरंतर आगे बढ़ते रहे।
अपनी बिज़नेस के सोच को पक्का करे
आप जब भी बिज़नेस करने के बारे में सोचे तो पहले पूरी तरह से पक्का कर ले की आप बिज़नेस के बारे में पूरी तरह से तैयार है आप को कभी भी अपने माँ-बाप के कहने पर या किसी को बसिनेस शरू करता देख कर खुद का बिज़नेस शुरू नहीं करना चाहिए जब तक आप पूरी तरह से खुद तैयार न हो क्यूंकि बिज़नेस शुरू करने के बाद आपका समय और म्हणत पूरा लगने वाला है इसीलिए सोच समझ कर फैसला करे उसके बाद उसपर काम करें
सिर्फ सोचते ही न रहे
अगर आप बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है पर उस पर कुछ काम नहीं कर रहे है तो फिर आपको सोच कर कुछ फायदा नही आप अपने दिमाग में पूरा सोच रहे है की आपको बिज़नेसमैं क्या करना है कैसे करना है कब करना लेकिन सोचने के बावजूद उसपर कुछ काम नहीं कर रहे है तो फिर आप कभी सक्सेसफुल नहीं हो पाइयेगा
जानकारी लें
आपको चाहिए की आपको अपना बिज़नेस शुरू करने से पहले बिज़नेस केबारे में जानकारी लेनी पड़ेगी आपको चाहिए की किसी ऐसे व्यक्ति से पूछे की जो पहले से सक्सेसफुल है जैसे गीता गोपीनाथ, अम्बानी, रतन टाटा आदि पहले उनके इंटरव्यू देख लें वो लोग खुद का बिज़नेस कैसे शुरू किया था क्यूंकि अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति से पूछेंगे की जिसे खुद कुछ नहीं पता बिज़नेस के बारे तो वो कुछ भी बताने लगेंगे आपको इसीलिए किसी भी चीज़ की बिज़नेस शुरू करने से पहले उअके बारे में पूरी जानकारी लेलें
बिज़नेस आइडियाज
अगर आप बिज़नेस करना चाहते है तो निचे कुछ बिज़नेस आइडियाज दिए हुए है, जैसे की :
पार्ट टाइम बिज़नेस
आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर, या लैपटॉप से घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमा सकते है अगर आप जॉब भी करते है तो आप घर में पार्ट टाइम काम करके एअर्निंग कर सकते है पार्ट टाइम एअर्निंग करने के कुछ आईडिया है जैसे फ्रीलांसिंग, ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब चैनल, ऑनलाइन टूशन क्लासेज आदि।
कम लगत वाले बिज़नेस
अचार पापड़ मोमबत्ती कंटेंट राइटिंग बेकरी शॉप
घर से शुरू होने वाले बिज़नेस
सोशल मिडिया सर्विस, हेल्थ क्लब, कंप्यूटर रिपेयरिंग, पेटीएम एजेंट, ट्विटर, ट्रांसलेशन, बेकरी बिज़नेस, होम कैंटीन, फ्रीलांसर इत्यादि
छोटे बिज़नेस
सिलाई, क्लाउड किचन, घर आधारित बेकरी, या स्वीट शॉप, स्ट्रीट फ़ूड या चाय इस्टॉल इत्यादि।
योग सेण्टर
योग में डिप्लोमा या कोर्स करने के बाद आप अपना योग सेण्टर शुरू कर सकते है
समर कैंप
बच्चों को अलग अलग तरह की एक्टिविटी करवाकर और उन्हें कुछ नयी चीज़े सीखाकर समर कैंप शुरू किया जा सकता है
एक्सक्लूसिव यूनिफार्म स्टोर
किसी सेहर में एक्सक्लूसिव युनिफॉर्म स्टोर खोलकर या यूनिफार्म मनुफक्चरींग यूनिट शुरू करके कमाई की जा सकती है।
तेजी से पैसा कमाने के 5 बिज़नेस तरीके
तेजी से पैसा कमाने के 5 बिज़नेस तरीके
ब्लॉग्गिंग
तेजी से पैसा कमाने के लिए ब्लॉग्गिंग करना सबसे अच्छा माना जाता है ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको कंटेंट लिखना आना चाहिए आप गूगल एडसेन्स पर ऐड चलकर आप अपने पोस्ट पर ज्यादा ट्रैफिक ला सकते है आप अपने कंटेंट से जितना ज्यादा लोगों को आकर्षित करेंगे उतना ज्यादा आपके पेज रैंक होगी और आप तेजी से पैसा कमा सकते हो
रेस्टोरेंट खोलना
आप खुद का रेस्टोरेंट खोलकर भी तेजी से पैसे कमा सकते है क्यूंकि रेस्टोरेंट पर लोग ज्यादा जाना पसंद करते है और अगर आपके बिज़नेस की क्वालिटी अच्छी है तो और लोगों को रेस्टोरेंट का खाना पसंद आएगा तो आपके पास ग्राहक की भीड़ बनी रहेगी जिससे आपके बिज़नेस को लाभ होगा और आप तेजी से पैसा कमा सकते है
सप्लायर बनना
आप सप्लायर बनकर भी अच्छा खासा पैसे बना सकते हो आप मीशो सप्लायर।पर जा कर बिना GST के अकाउंट खोल सकते हो इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट को कहीं जा कर बेचने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही ऑनलाइन कपडे या अन्य सामान बेच सकते है बस आपका प्रोडक्ट का इमेज साफ सुथरा और अट्रैक्टिव दिखना चाहिए इसके लिए आपको एड्स चलने की भी बहुत ज़रूरी नहीं है इस तरह आप सप्लायर बनकर भी ा तेजी से पैसे कमा सकते है
स्कूल खोलना
आप खुद का स्कूल खोलकर भी अच्छा खासा पैसे बना सकते है अगर आपका स्कूल की पढाई अच्छी होगी और आपके द्वारा रखे गए टीचर भी अच्छे पढ़ाएंगे तो फिर आपके स्कूल में बहुत से बच्चे आएंगे लोग अपने बच्चे को आप ही के स्कूल भेजेंगे जितना ज्यादा बच्चे पढ़ेंगे उतने ज्यादा आपकी स्कूल की फीस बढ़ेगी और आपकी अच्छी खासी इनकम होगी
फ्रीलांसिंग करना
अगर आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर है तो आप फ्रीलांसिंग से बहुत से लोग पैसे कमा रहे है फ्रीलांसिंग पैसे कमाने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है इससे आप तेजी से पैसा कमा सकते है
विज्ञापन को अधिक प्रभावशाली कैसे बना सकते है
विज्ञापन को ओर अधिक प्रभावशाली बनाने के कुछ उपाय निचे दिए गए है विज्ञापन वस्तु की प्रकृति के अनुरूप होनी चाहिए। विज्ञापन ग्राहकों के कि...
.jpeg)
-
बिज़नेस में सफलता क्यों नहीं मिल रही आज के ज़माने में बिज़नेस करना आसान है पर बिज़नेस में सफलता पाना मुश्किल है अगर आप बहुत समय से बिज़नेस कर र...
-
बिज़नेस में सक्सेसफुल कैसे होये आज के ज़माने में हरकोई सफलता प्राप्त करना चाहता है लेकिन ये इतना आसान नहीं है क्यूंकि सक्सेसफुल होना और सुक्...
-
ऑनलाइन बिज़नेस कम पैसे में कैसे शुरू करें अगर आप बिज़नेस करने की सोच रहे हो और आपके पास उतने पैसे नहीं है जिससे आप बिज़नेस शुरू कर सको तो निचे...