बिज़नेस में सक्सेसफुल कैसे होये

 बिज़नेस में सक्सेसफुल कैसे होये 

आज के ज़माने में हरकोई सफलता प्राप्त करना चाहता है लेकिन ये इतना आसान नहीं है क्यूंकि सक्सेसफुल होना और सुक्क्सेस्फुल बने रहना हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन अगर आप अपने बुसिनेस को एक अच्छे मोकम तक पहुँचाना चाहते है तो निचे कुछ टिप्स दिए गए है जिसे फोलो करके आप अपने बिज़नेस में सफलता प्राप्त कर सकते है 

रिस्क ले 

बिज़नेस में सफल होने के लिए रिस्क लेना बहुत जरूरी है अगर आप अपने बिज़नेस में रिस्क लेने से डरेंगे तो आप कभी भी ज़िन्दगी में आगे नहीं बढ़ पाएंगे आपका बिज़नेस जितना है उतना ही रहेगा आपको ये नहीं सोचना चाहिए की आपको अगर नुकशान हो गया बिज़नेस में तो क्या होगा जैसे की जब नथालियन वेथ पानी के बोतल की कंपनी बन रही थी तो लोग उसका मजाक उड़ा रहे थे की पानी का बोतल कोन पियेगा लेकिन देखें आज वो कितने सक्सेसफुल है क्यूंकि उन्होंने रिस्क लेने से डरा नहीं 

आलस न करें 

आप अपने काम को लेकर हमेशा सीरियस रहे आप आलस न करें काम करने में की अभी मन नहीं कर रहा बाद में काम करेंगे क्यूंकि बिज़नेस में सफलता पाने के लिए आपका टाइम आपका मेहनत सब लगने वाला है हर चीज़ में जल्दबाजी न करें ये न सोचे की अपने  काम को जैसे तैसे करके जल्दी से निपटा लें आप रोज अपना रूटीन बनाये की आज ये करना है कल वो करना है आपको चाहिए की एक ऐसा रूटीन बनाये की जिसमे लिखा हो की इतने समय तक इतने पैसे किसी भी हाल में कमाने है फिर उसके बाद अपने काम की स्पीड थोड़ी थोड़ी बढ़ाये आलस न करें आलस करने या धीरे धीरे काम करने से आपको सक्सेसफुल होने में बहुत समय लगेगा 

सलाह लें 

आपको बिज़नेस शुरू करने से लेकर बिज़नेस में सक्सेसफुल होने तक किसी ऐसे व्यक्ति से पूछना होगा जो पहले से सक्सेसफुल है और या  उन लोगों के इंटरव्यू भी देख सकते है जो कैसे सक्सेसफुल हुवे और अभी भी कामयाबी के सिखर पर है आप को कभी भी अपने किसी ऐसे से सलाह नहीं लेनी चाहिए जिसने आजतक कभी कुछ किया ही नहीं है इसीलिए सोच समझ कर फैसला लें की किस्से बिज़नेस में होने के बारे में पूछना सही रहेगा 




ऑनलाइन बिज़नेस कम पैसे में कैसे शुरू करें

ऑनलाइन बिज़नेस कम पैसे में कैसे शुरू करें

अगर आप बिज़नेस करने की सोच रहे हो और आपके पास उतने पैसे नहीं है जिससे आप बिज़नेस शुरू कर सको तो निचे कुछ टिप्स दिए हुए है जिससे आप कम पैसे लगाकर बिज़नेस शुरू कर सकते हो 

ड्रॉपशिप्पिंग 

ड्रॉपशिप्पिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके थ्रो आप थोड़े पैसे लगाकर ही बिज़नेस शुरू कर सकते है इसके लिए आपको शॉपफी पर जाकर sign. in करना है और आप Shopify पर अकाउंट बनाने के लिए कुछ पैसों की जरूरत नहीं है आप को बस डोमेन खरीदने पर कुछ पैसे लागेंगे और एड्स चलने पर पैसे लगेंगे 

ब्लॉग्गिंग 

ब्लॉग्गिंग शुरू करने पर भी बहुत कम पैसे में शुरू कर सकते है इसके लिए आपको रोज कंटेंट लिखना होगा और आपको ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए ब्लॉग्गिंग की पूरी जानकारी होनी चाहिए आप blogger.com पर जाकर अपना अकाउंट क्रिएट कर के कंटेंट लिख कर पोस्ट कर सकते हो आप ब्लॉग्गिंग फ्री में शुरू कर सकते हो इसमें आपको बस डोमेन खरीदने के पैसे लागेंगे और आप गूगल एडसेन्स पर जा कर एड्स लगाकर अपनी पेज पर रैंक ला सकते हो और कम पैसे लगाकर ज्यादा एअर्निंग कर सकते हो 

एफिलिएट मार्केटिंग 

आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते हो पर इसके लिए आपको कुछ पैसे लगाने की जरूरत नहीं है इसे amazon.in पर जाकर एफिलिएट लिंक क्रिएट कर सकते हो और और उस लिंक को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर जाकर शेयर कर सकते हो और जो भी उस  ख़रीदे गा तो वो साडी एअर्निंग जिस इंसान का  प्रोडक्ट लहॅगा उसके पास चले जायेगा आपको उसमे से कुछ कमीशन प्राप्त होगा बाकि आपको ीा बिज़नेस पर कुछ पैसे नहीं लगाने बस जितने भी पैसे के आपके सामान खरीदेंगे उसमे से आपको कुछ  प्रतिशत का फायदा होगा 

ग्राफ़िक डिज़ाइन 

अगर आप एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर है और और आपको ड्राइंग बनाने में दिलचस्पी है तो आप फ्रीलांसर पर जाकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो और काम भी प् सकते हो और जैसे जैसे  लोगों को आपकी आपकी काम पसंद आने लगेगी वैसे वैसे आपको और ऑफर आने लागेंगे और आपकी ाछकी खासी घर \बैठे कमाई  इस बिज़नेस को आप फ्री में शुरू कर सकते है इस बूसीएस में ज्यादा एअर्निंग के लिए आपको अपने काम में दिमाग लगाना 
पड़ेगा और फ्रीलांसर में आपको काम करने के लिए किसी से करके भी नहीं  पड़ेगी आप यू तुबे से देख कर ही बहुत से काम सिख जाओगे 




बिज़नेस कैसे करे

 बिज़नेस कैसे करे 

अगर आप बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे है और आपने अपने आपको बिज़नेस करने के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया है तो निचे कुछ बिज़नेस कैसे करने के कुछ टिप्स दिए हुए है ----

रिस्क लेने से डरे नहीं 

आप जब भी बिज़नेस करें तो रिस्क लेने से नहीं डरे अगर आप ये मत सोचे की मेरा बिज़नेस शुरू करने पर घाटे में तो नहीं जायेगा अगर कभी कुछ नुकसान हो भी जाये तो घबराये नहीं आप अपनी गलती को सुधरे और आगे बढे अगर आपको शुरू शुरू में उतना खास लाभ नहीं हो रहा है तो भी कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखें ये सोचे की मैंने किया गलती की की मुझे लाभ नहीं हुआ या फिर कम हुआ और दूसरे लोगों ने क्या किया की वो लोग बिज़नेस में बहुत फायदे में है फिर अपने बिज़नेस की कमी को सुधारे और निरंतर आगे बढ़ते रहे। 

अपनी बिज़नेस के सोच को पक्का करे 

आप जब भी बिज़नेस करने के बारे में सोचे तो पहले पूरी तरह से पक्का कर ले की आप बिज़नेस के बारे में पूरी तरह से तैयार है आप को कभी भी अपने माँ-बाप के कहने पर या किसी को बसिनेस शरू करता देख कर खुद का बिज़नेस शुरू नहीं करना चाहिए जब तक आप पूरी तरह से खुद तैयार न हो क्यूंकि बिज़नेस शुरू करने के बाद आपका समय और म्हणत पूरा लगने वाला है इसीलिए सोच समझ कर फैसला करे उसके बाद उसपर काम करें 

सिर्फ सोचते ही न रहे 

अगर आप बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है पर उस पर कुछ काम नहीं कर रहे है तो फिर आपको सोच कर कुछ फायदा नही आप अपने दिमाग में पूरा सोच रहे है की आपको बिज़नेसमैं क्या करना है कैसे करना है कब करना लेकिन सोचने के बावजूद उसपर कुछ काम  नहीं कर रहे है तो फिर आप कभी सक्सेसफुल नहीं हो पाइयेगा 

जानकारी लें 

आपको चाहिए की आपको अपना बिज़नेस शुरू करने से पहले बिज़नेस केबारे में जानकारी लेनी पड़ेगी आपको चाहिए की किसी ऐसे व्यक्ति से पूछे की जो पहले से सक्सेसफुल है जैसे गीता गोपीनाथ, अम्बानी, रतन टाटा आदि पहले उनके इंटरव्यू देख लें वो लोग खुद का बिज़नेस कैसे शुरू किया था क्यूंकि अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति से पूछेंगे की जिसे खुद कुछ नहीं पता बिज़नेस के बारे तो वो कुछ भी बताने लगेंगे आपको इसीलिए किसी भी चीज़ की बिज़नेस शुरू करने से पहले उअके बारे में पूरी जानकारी लेलें 




बिज़नेस आइडियाज

अगर आप बिज़नेस करना चाहते है तो निचे कुछ बिज़नेस आइडियाज दिए हुए है, जैसे की :

पार्ट टाइम बिज़नेस 

आप अपने मोबाइल, कंप्यूटर, या लैपटॉप से घर बैठे पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमा सकते है अगर आप जॉब भी करते है तो आप घर में पार्ट टाइम काम करके एअर्निंग कर सकते है पार्ट टाइम एअर्निंग करने के कुछ आईडिया है जैसे फ्रीलांसिंग, ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब चैनल, ऑनलाइन टूशन क्लासेज आदि। 

कम लगत वाले बिज़नेस 

अचार पापड़ मोमबत्ती कंटेंट राइटिंग बेकरी शॉप 

घर से शुरू होने वाले बिज़नेस 

सोशल मिडिया सर्विस, हेल्थ क्लब, कंप्यूटर रिपेयरिंग, पेटीएम एजेंट, ट्विटर, ट्रांसलेशन, बेकरी बिज़नेस, होम कैंटीन, फ्रीलांसर इत्यादि 

छोटे बिज़नेस 

सिलाई, क्लाउड किचन, घर आधारित बेकरी, या स्वीट शॉप, स्ट्रीट फ़ूड या चाय इस्टॉल इत्यादि।

योग सेण्टर 

योग में डिप्लोमा या कोर्स करने के बाद आप अपना योग सेण्टर शुरू कर सकते है 

समर कैंप 

बच्चों को अलग अलग तरह की एक्टिविटी करवाकर और उन्हें कुछ नयी चीज़े सीखाकर समर कैंप शुरू किया जा सकता है 

एक्सक्लूसिव यूनिफार्म स्टोर

किसी सेहर में एक्सक्लूसिव युनिफॉर्म स्टोर खोलकर या यूनिफार्म मनुफक्चरींग यूनिट शुरू करके कमाई की जा सकती है। 




 

विज्ञापन को अधिक प्रभावशाली कैसे बना सकते है

विज्ञापन को ओर अधिक प्रभावशाली  बनाने के कुछ उपाय निचे दिए गए है    विज्ञापन वस्तु की प्रकृति के अनुरूप होनी चाहिए।  विज्ञापन ग्राहकों के कि...